
अम्बिकापुर / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत स्वीकृत मानव संसाधन, सेवा प्रदाता एवं प्रबंधकीय पदों की संविदा भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति 28 अप्रैल 2021 तक आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थी अपना आवेदन मय दस्तावेज nhmsurgujarecruitment2020@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। संविदा भर्ती के संबंध में अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिले की वेब साईटwww.surguja.gov.in का निरंतर अवलोकन करते रहे।