ट्रिपल मर्डर की गुत्थी सुलझी जमीन विवाद के कारण भाभी ने ने रची साजिश एक आरोपी गिरफ़्तार, पूर्व उपमुख्यमंत्री के बेटे, बहू और पोती की हत्या का मामला…

विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा। पूर्व उपमुख्यमंत्री के बेटे, बहू और पोती के ट्रिपल मर्डर के मामलेे में पुलिस नेेेे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में टीम के द्वारा कुछ ही घंटे में सुलझा लिया गया है। घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर बाजार के रास्ते भागते हुए सीसी कैमरे में कैद आरोपियों को रामपुर जाने वाले मार्ग से पहले छोड़े गए सुराग के आधार पर कड़ियों को पिरोते हुए दबोच लिया गया है। शराब के नशे में धारदार हथियार तथा भारी वस्तु से इस घटना को अंजाम दिया गया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने दुख जताते हुए मृतक के चाचा श्यामलाल कंवर ने जमीन विवाद पर हत्या का संदेह जताया है। मृतक हरीश कंवर जमीन खरीदी-बिक्री का काम करता था जिस पर जमीन विवाद को लेकर हत्याकांड को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस कुछ ही देर में इस हत्याकांड की वजह और आरोपियों को मीडिया के सामने लाएगी।
क्या है पूरा मामला
कोरबा के ग्राम भैसमा में ट्रीपल मर्डर की वारदात हुई है। पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के बेटे-बहु और 4 साल की पोती की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई है। घटना सुबह 4 बजे के बाद का बताया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक घटना के वक़्त घर पर मृतक हरीश कंवर,पत्नी सुमित्रा कंवर और 4 साल की बेटी आशी के साथ ही घर पर हरीश कंवर की बूढ़ी माँ मौजूद थी।बताया जा रहा है कि सुबह 4 बजे के लगभग रोज की तरह हरीश कवर का बड़ा भाई घर से खेत के लिए निकल गया था। भाई के वापस लौटने के बाद इस ट्रीपल मर्डर की जानकारी सामने आई।मृतक हरीश कंवर अविभाजित मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के पुत्र है। घटना की जानकारी मिलने पर डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। ट्रीपल मर्डर के मामले में पुलिस के हाथ अब अहम सुराग। पुलिस जल्द इस अंधे कत्ल की खोल सकती है गुत्थी। पुलिस अधिकारियों ने हत्या से जुड़े अहम सुराग हाथ लगने की बात कही है।