विद्युत पोल पर चढ़कर तार जोड़ के दौरान विद्युत खम्भा टूटा जमीन पर गिरने से युवक का पैर टूटा
लखनपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगसी हल्दी पारा में 19 अप्रैल की शाम लगभग 7:00 बजे विद्युत पोल पर चढ़कर टूटे हुए तार को जोड़ने के दौरान विद्युत पोल टूटने पर युवक जमीन पर गिरा टूटा पैर सर आई चोटे प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसबीएन एसोसिएट कंपनी में कार्यरत दिलशाय पिता बुधराम उम्र 21 वर्ष ग्राम सरभोका थाना बांगो निवासी जो अमगसी हल्दीपारा में विद्युत तार टूटा हुआ था जिसे जोड़ने के लिए युवक विद्युत पोल में चढ़कर टूटे हुए तार को जोड़ के दौरान विद्युत पोल टूट गया युवक जमीन पर गिरा जिससे युवक का पैर टूटा तथा सर में चोट आई। तत्काल एंबुलेंस 108 को फोन किया गया सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 के टीम के चालक रामदास एमटी उमर अली मौके पर पहुंच घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि विद्युत पोल काफी पुराना होने के कारण विद्युत पोल टूट गया।