Corona Brekingराष्ट्रीय

थम नहीं रहा है कोरोना 24 घंटे में दो लाख के करीब नए केस ,1000 की मौत

देश में कोरोना वायरस की बेकाबू रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है। हर दिन एक लाख से ज्यादा केस सामने आ रह हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 2 लाख (1.99 लाख से ज्यादा) नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,99,376 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 70 हजार 890 हो गई है। वहीं 24 घंटे में 1,037 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,152 हो गई है। वहीं इस दौरान 93,418 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,24,26,146 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।चिंता की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ्य मरीजों की संख्या में गिरावट के कारण सक्रिय मामलों में एक लाख से अधिक 1,00,173 की वृद्धि दर्ज की गई और अब सक्रिय मामले बढ़कर 14,65,877 पहुंच गए हैं। देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.41 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 19,028 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,12,070 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 58,952 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,78,160 पहुंच गई है। इसी अवधि में 39,624 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29 लाख के पार 29,05,721 हो गई है और सबसे ज्यादा 278 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,804 तक पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 82 प्रतिशत से अधिक मामले 10 राज्यों से हैं. जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button