सरगुजा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमाओं सहित लखनपुर का किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लखनपुर । सरगुजा कलेक्टर संजीव झा सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोसीमा ने जिले में लॉकडाउन लगने के दूसरे दिन जिले की सीमाओं तथा लखनपुर नगर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दीये है।साथ ही सड़क को लेकर उन्होंने तहसीलदार शिवानी जयसवाल और थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह से कहां की लखनपुर नगर के मुख्य मार्केट में सड़क खुदाई होने पर जाम की स्थिति निर्मित ना हो इसलिए मुख्य मार्ग के चौराहों में ब्रीकेटिंग कर छोटे वाहनों को डायवर्सन सड़क से नगर से बाहर निकाला जाये। इस दौरान उन्होंने नगर के बुजुर्ग से लॉकडाउन पर चर्चा करते हुए कहा कि टीकाकरण के बारे में पूछते हुए मांस्क का उपयोग करने के लिए कहा तथा लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए घरों में ही रहने की समझाइश दी गई। सरगुजा कलेक्टर के पूछने पर बुजुर्ग नगरवासी के द्वारा टीका लगवाने की बात कही गई । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित शर्मा लखनपुर तहसीलदार शिवानी जयसवाल नायब तहसीलदार एजाज हाशमी श्रुति धुर्वे उप अभियंता अशोक सिंह थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र सिंह, सफाई दरोगा चंद्रशेखर,आर आई आलोक भगत, पटवारी, आरक्षक अतुल शर्मा ,रविंद्र साहू, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।