लखनपुर पुलिस ने कोयले का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर सहित 3 टन कोयला किया जप्त
लखनपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेरा के घुनघुट्टा नदी किनारे से लखनपुर पुलिस ने 13 अप्रैल की तड़के सुबह लगभग 4:00 बजे कोयले का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर सहित 3 टन कोयला किया जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नारायण राजवाड़े पिता पूरन लाल रजवाड़े उम्र 25 वर्ष ग्राम रनपुर कला थाना गांधीनगर निवासी जो ग्राम अमेंरा के घुनघुट्टा नदी किनारे से कोयले का अवैध उत्खनन कर बिना नंबर के ट्रैक्टर वाहन से कोयला परिवहन करने के फिराक में था मुखबिर से सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस की टीम घेराबंदी करते हुए घुनघुट्टा नदी किनारे से 3 टन कोयला सहित ट्रैक्टर को जप्त किया है। कोयले की अनुमानित कीमत लगभग ₹12000 बताई जा रही है ।लखनपुर पुलिस के द्वारा धारा 41(1,4) जा फ 379 भ.द.स. के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज, सहायक उपनिरीक्षक आशन राम यादव, आरक्षक रविंद्र साहू ,दशरथ राजवाड़े ,अतुल शर्मा, अजय शर्मा,दिलसुख लकड़ा सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे। लखनपुर क्षेत्र के ग्राम गुमगरा कला, परसोड़ी कटकोना अमेरा में लगातार बड़े तस्करों के द्वारा नए गड्ढों का संचालन कर अवैध कोयला का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। तथा लखनपुर सहित सूरजपुर सरगुजा जिले में इन अवैध कोयलो को ईट भट्टो मे खपाया जा रहा है। इन तस्करों के ऊपर कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है। और कहीं ना कहीं इन तस्करों को राजनीतिक संरक्षण सहित विभागीय संरक्षण प्राप्त है जिस वजह से यह बेधड़क कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए क्षेत्र के ईट भट्टो में खपा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व लखनपुर थाना क्षेत्र के गुमगरा खाल कछार मे तस्करों के द्वारा नए गड्ढों का संचालन कर कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है तथा खाल कछार में 5 ट्रेक्टरो में कोयला लोड होने की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई थी। लखनपुर पुलिस को ठोस सूचना मिलने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते हुए खाली ट्रैक्टर लाकर लखनपुर थाने में खड़ा किया गया था।