Corona Brekingराज्य

छत्तीसगढ़ रोज टूट रहा है कोरोना का रिकॉर्ड, शुक्रवार को 11447 पॉजिटिव.. 68 की मौत , अंबिकापुर में भी चार कोरोना मरीजो की मौत

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं पॉजिटिव मरीज और मौत का आंकड़ा अपने पिछले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 11447 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई और 63 मरीजों की मौत इस दौरान हुई है राजधानी रायपुर में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं रायपुर में 2622 दुर्ग में 1786 राजनांदगांव 1149 बालोद में 337 बेमेतरा 336 कबीरधाम 377 धमतरी 397 बलौदा बाजार 619 महासमुंद 548 गरियाबंद 191 बिलासपुर 687 रायगढ़ 262 कोरबा 523 जांजगीर-चांपा 261 मुंगेली 152 गौरेला पेंड्रा मरवाही 78 सरगुजा 202 कोरिया 77 सूरजपुर 119 बलरामपुर 57 जसपुर 174 बस्तर 148 कोंडागांव गांव 60 सुकमा 6 कांकेर 194 नारायणपुर 10 बीजापुर 12

इस दौरान प्रदेश मे 63 मरीजों की मौत हुई है सर्वाधिक मौत रायपुर में हुई है जहां 28 लोग कोरोना के शिकार हुए । सरगुजा जिले में चार लोगों की मौत हुई है इनमें 55 वर्षीय व्यक्ति की जेजे हॉस्पिटल मे बलरामपुर की 60 वर्षीया महिला की मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर . पत्थलगांव कि 80 वर्षीय महिला की मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में और पत्थलगांव के 80 वर्षीय पुरुष की मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में मौत हो गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button