कोरोना संक्रमण के बीच छ.ग. शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम को मिल रहा है, अच्छा प्रतिसाद
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी:-कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ ऑन लाईल शिक्षा योजना अंतर्गत विकास खण्ड कुनकुरी के बच्चे घर बैठे मोबाईल व कम्प्यूटर द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के कार्य में वि. ख. के शिक्षक रूचिपूर्वक बच्चों को अध्यापन करा रहे हैं, उन्हें गृहकार्य दिया जा रहा है, गृहकार्य का जाॅच भी ऑनलाइन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए समय पूर्व स्कूलों का छुट्टी कर दिया गया था। बच्चों का पढ़ाई प्रभावित होती देख छ़ ग. शासन शिक्षा विभाग द्वारा बेहद कम समय में ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफाॅर्म ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ नाम से 7 अप्रैल 2020 को यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रारंभ की गई, जिससे कि प्रदेश के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई घर में रहकर कर सकें।
बी. ई. ओ. कुनकुरी एस. आर. साव ने जानकारी दी है कि इस कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चे अपने घर में ही रहकर शिक्षा से जुड़े रहेंगे। वि. ख. में 15 संकुल अंतर्गत कुल 228 शा. विद्यालय संचालित है। अधिकांश शिक्षक, बच्चों को ऑनलाइन अध्यापन का कार्य करा रहे हैं। बीआरसी बिपिन अम्मबस्ट जी के मेहनत के कारण ये संभव हो पाया है