सरस्वती सायकल योजना के तहत जनपद उपाध्यक्ष ने 58 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का किया वितरण
लखनपुर । लखनपुर विकासखंड के ग्राम रजपुरी कला में 8 अप्रैल दिन गुरुवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत जनपद उपाध्यक्ष अमित सिँह देव ने 58 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम रजपुरी कला के शासकीय हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद अशफाक खान, पार्षद अमित बारी, रजपुरी कला सरपंच विनोद कुमार पैकरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष हाई स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया बाद इसके जनपद उपाध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना की सराहना करते हुए कहा यह योजना निश्चित रूप से बालिकाओं मे उच्च शिक्षा दर बढ़ाने में मददगार साबित होगी। साथ ही कार्यक्रम में आए ग्रामीणों एवं छात्राओं से कहां की आपके घर में जो भी 45 से अधिक उम्र वाले व्यक्ति हैं उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर कोविड-19 का टीका लगवाने प्रेरित करें तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाये तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बाद इसके रजपुरी कला शासकीय हाई स्कूल 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत 58 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत जनपद उपाध्यक्ष अमितसिंह देव के हाथों निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।
इस दौरान पार्षद अशफाक खान पार्षद अमित बारी सरपंच विनोद कुमार पैकरा ताराचंद रजवाड़े हाई स्कूल प्राचार्य कैलाश गुप्ता शिक्षक सुनील तिवारी सहित छात्राएं उपस्थित रहे