Corona Brekingराष्ट्रीय

कोरोना ब्रेकिंग : पहली बार 1 दिन में एक लाख 15 हजार से अधिक पॉजिटिव.. आधे केस अकेले महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर.. बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

नई दिल्ली : देशभर में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार रिकॉर्ड तोड़ रही है। भारत में मंगलवार को पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 15 हजार 239 नए केस सामने आए, जबकि 630 लोगों ने अपनी जान गंवाई। राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 55,469 नए केस मिले जो देशभर में सबसे ज्यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है जहां रिकॉर्ड 9,921 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 4 अप्रैल को देशभर में पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे। पिछले दो दिनों में नए संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के नीचे ही रहा।

इधर, बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए दिल्ली AIIMS ने 8 अप्रैल से OPD स्थाई रूप से बंद कर दी है। यानी मरीज अब सीधे चेकअप के लिए नहीं पहुंच सकेंगे।

केंद्र ने सबके लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की मांग खारिज की

केंद्र सरकार ने मंगलवार को साफ कर दिया कि अभी सबके लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू नहीं किया जाएगा। हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने कहा कि कई लोग पूछते हैं कि सभी के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत क्यों नहीं कर रहे हैं। ऐसे वैक्सीनेशन कैंपेन के दो लक्ष्य होते हैं। पहला बीमारी से होने वाली मौतों को रोकना और दूसरा हेल्थ सिस्टम को बचाए रखना। लक्ष्य यह नहीं है कि जो खरीद सकते हैं उन्हें पहले टीका लगा दिया जाए, बल्कि यह है कि पहले टीका उन्हें लगाया जाए जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

मौतों का आंकड़ा पांच गुना बढ़ा

देश में कोरोना का बढ़ता ग्राफ डरा रहा है। रोजाना होने वाले संक्रमितों के साथ मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। 4 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा नए केस आने के बाद सोमवार को करीब 97 हजार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 400 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। पिछले महीने एक हफ्ते में हुई औसतन मौतों की बात करें, तो मार्च के पहले हफ्ते में ये आंकड़ा 97 का था। जबकि अप्रैल के पहले हफ्ते में आंकड़ा 490 तक पहुंच गया। यानी एक हफ्ते में होने वाली औसतन मौतों में पांच गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

अब तक 8.40 करोड़ वैक्सीनेशन
देशभर में मंगलवार रात 8 बजे तक कुल 8.40 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के डोज दी गई। इनमें 89.60 लाख से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली डोज और 53.77 लाख को दूसरी डोज दी जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में 97.30 ने पहली डोज और 42.68 लाख ने दूसरी डोज ली है। 45 से 59 साल के बीच 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को फर्स्ट डोज और 3.96 लाख से ज्यादा लोगों को सेकंड डोज दी जा चुकी है। 60 साल से ज्यादा उम्र वालों में 3.44 करोड़ को पहली खुराक और 8.61 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई।

इस तरह अब तक के वैक्सीनेशन में
7,31,61,269 लोगों को पहली डोज और 1,09,04,088 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगना शुरू हुआ था, जिसके बाद इसमें तेजी आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button