लखनपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंधला में शादी का झांसा देकर 7 वर्षों से युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम अंधला निवासी दिनेश सोनी पिता बुडगू सोनी उम्र 28 वर्ष जो अपने गांव के ही युवती को शादी का झांसा देकर 3 मार्च 2013 में अंधला पंचायत भवन के समीप तालाब के पास प्रथम बार दुष्कर्म किया बाद इसके युवती को शादी का झांसा देकर लगातार युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा जब युवती ने दिनेश सोनी को शादी करने को कहा तो युवक शादी से साफ मुकर गया जिसके बाद युवती ने अपने परिजन के साथ लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया। लखनपुर पुलिस ने धारा 376, 313 भा द स पास्को एक्ट की धारा 4, 6, के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए दुष्कर्म के आरोपी युवक दिनेश सोनी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। इस पूरी कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक सुरेश चंद मिंज आरक्षक दिलसुख लकड़ा, शिषनाथ स्याम,अजय शर्मा, रविंद्र साहू, विजय सिंह पैमासी राम, अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।
Dhara lagani chahiye