केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना लटका अधर में, आवास निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं होने से हितग्राही परेशान
लखनपुर । केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पक्के मकान मुहैया कराना है लेकिन हितग्राहियों को आवास निर्माण के पैसे का आवंटन नहीं होने से निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है जिससे आवास हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिन आवास हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए अपने कच्चे मकान को तोड़कर नए प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया है उन्हें शासन की ओर से पैसे का आवंटन नहीं होने से प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य अधर में लटक गया है जिससे हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करते हुए तंबू एवं टूटे-फूटे मकानों में रहने को विवश है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को पैसे के आवंटन नहीं होने को लेकर चिंतित नजर आने लगे हैं। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर नगर पंचायत का है जहां नगर के 13 वार्डों में 117 हितग्राहियों को शासन की ओर से पैसे का आवंटन नहीं किया गया है जिसे लेकर आवास हितग्राही चिंतित है। इसी कड़ी में लखनपुर नगर पंचायत अंतर्गत 13 वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे का आवंटन नहीं होने से 117 हितग्राहियों का एक करोड़ों 3 लाख का भुगतान अटका l
नगर पंचायत से , प्राप्त जानकारी के अनुसार 117 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य नगर पंचायत से भुगतान समय पर ना होने कारण निर्माण कार्य आधा अधूरा रुका पड़ा है वर्तमान में अभी तक नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री का आवास निर्माण कार्य के लिए हितग्राहियों द्वारा, दुकानों से निर्माण कार्य के लिए लाए गए सामग्रियों जैसे छड़ सीमेंट सहित अन्य सामग्रियों का भुगतान समय पर ना होने कारण दुकानदारों के द्वारा आवास हितग्राहियों के ऊपर अलग से ब्याज लेने की धमकी दिया जा रहा है पैसे के आवंटन नहीं होने से आवास हितग्राही परेशान और हताश नजर आने लगे हैं। भुगतान मैं देरी होने कारण होने कारण आवास हितग्राहीयो का निर्माण कार्य रुका है एवं निर्माण सामग्री छड़ सीमेंट बेतहाशा मूल्यवृद्धि होने के कारण भी आवास हितग्राही परेशान वह हताश है निर्माण सामग्री की मूल्य वृद्धि कारण आवास हितग्राहियों का अतिरिक्त भार एवं निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। नगर पंचायत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य का अंतिम भुगतान 2 दिसंबर को किया गया था लगभग 4 महीने का समय बीत जाने के बाद भी आवास हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का भुगतान नहीं, किया गया।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष राम नारायण दुबे द्वारा बताया गया नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का शासन द्वारा राशि का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है जिसे कारण कई आवास हितग्राही अपने अधूरे मकान को लेकर काफी परेशान है बारिश के मौसम आने वाला है प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के द्वारा लगातार लिखित एवं मौखिक शिकायत मिल रहे हैं ।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू द्वारा चर्चा करने पर बताया गया अभी तक नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास की लगभग 10 करोड़ 35 लाख का भुगतान किया जा चुका है नगर पंचायत कार्यालय द्वारा पैसा आवंटन के लिए शासन को कई बार डिमांड भेजा गया है लगभग 4 माह से प्रधानमंत्री आवास का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है उसके लिए रायपुर संबंधित अधिकारी से चर्चा करने पर बताया गया है 15 अप्रैल से पहले भुगतान कर दिया जाएगा!