लखनपुर

लखनपुर विकासखंड में कोरोना का कहर, 2 दिनों में मिले 9 कोरोना संक्रमित मरीज

लखनपुर । विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर में लखनपुर विकासखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि लखनपुर विकासखंड में 2 दिनों में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोविड-19 के नोडल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 29 व 30 मार्च की रात आरटी पीसीआर जांच उपरांत लखनपुर विकासखंड के ग्राम लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ 2 स्वास्थ्य कर्मियों सहित ग्राम बन्धा ग्राम सिंगी टाना ग्राम लहपटरा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अमला के द्वारा 30 व 31मार्च को 120 लोगों का कोरोना जांच किया गया जांच उपरांत 4 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य अमला से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी एक महिला तथा ग्राम चांदो निवासी एक व्यक्ति ग्राम निमहा निवासी एक ही परिवार के दो लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू कर दिया गया है उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।
इसी कड़ी में लखनपुर तहसीलदार शिवानी जयसवाल के समझाइस के बावजूद लखनपुर नगर के साप्ताहिक बाजार चौक चौराहों बैंकों सहित दैनिक बाजार में लोगों एवं दुकानदारों के द्वारा मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जिस प्रकार से इन सार्वजनिक जगहों में लोगों के द्वारा कोविड-19 नियमो का पालन नहीं किया जा रहा है ऐसे में लखनपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल लखनपुर नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक का लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा के द्वारा क्षेत्र वासियों से अपील की गई है कि क्षेत्रवासी करो ना संक्रमण के चयन को तोड़ने के लिए कोविड-19 नियमो का पालन करे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग अवश्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button