रायपुर। देश में लगातार बढ़ते कोरोन संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को राजधानी के सड्डू इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव मिला। इस तरह एक दिन में अलग-अलग जिले में 11 केस मिले। इस तरह अब तक प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 67 पहुंच गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में देशभर से प्रवासी मजदूरों की लगातार वापसी हो रही हैं, जो हाटस्पाट एरिया से वापस लौट रहे हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार सुबह तक जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक दिन में 11 पाजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई है। जिन जिलों में कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं उनमें कांकेर में 1, सरगुजा 1, बालोद 1, जांजगीर 3, राजनांदगांव 4 व रायपुर के सड्डू में 1 मरीज पाजिटिव है।