अम्बिकापुरछत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग

सरगुजा संभाग में आयुष विभाग द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

अम्बिकापुर, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन सूरजपुर आयुष विभाग सरगुजा संभाग के निर्देशानुसार डॉक्टर संतोष सिंह आयुष नोडल अधिकारी प्रतापपुर के द्वारा बताया गया कि सूरजपुर जिला के सभी विकास खंडों में आयुष चिकित्सकों द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधीय की जानकारी हेतु दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जन जागरूकता कोरोना महामारी से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक घरेलू औषधियों की जानकारी ग्राम पंचायत व नगर पंचायत स्तर पर शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा मापदंडों को अपनाकर सामाजिक दूरी बनाते हुए भी जन जागरूकता व्यापक स्तर पर फैलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि जब तक कोई देश कोरोना कोविड 19 के लिए दवा की खोज ना हो जाए तब तक हमें हम सभी को आवश्यक सावधानियों को ध्यान रखते हुए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता घरेलू आयुर्वेदिक औषधियों के माध्यम से मजबूत करनी होगी जिसके लिए आम आदमी तक प्रचार प्रसार करना हम सभी का कर्तव्य है रोग प्रतिरोधक त्रिकटु चूर्ण जो आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणिक कृत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधियों के चिन्हित किया गया जिसमें पीपली मरीच और सूखा अदरक समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना कर आधा से 1 ग्राम तक प्रतिदिन उपयोग करें रोग प्रतिरोधक काढ़ा बनाने के लिए तुलसी अदरक काली मिर्च पिपली गिलोय दालचीनी लॉन्ग और स्वादानुसार गुड डालकर आधा घंटा उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है प्रतिदिन चवनप्राश सेवन करें दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर गोल्डन मिल्क पीने की सलाह की जा रही साथ ही साथ बार बार हाथ धोने एवं सैनिटाइज करने मास्क लगाने 3 से 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखने दिन में बार-बार गर्म पानी पीने और पानी की आवश्यक मात्रा दिन भर में 3 से 5 लीटर की सलाह दिया जा रहा है और सभी जनप्रतिनिधि सरपंच व ग्रामीणों को नगर क्षेत्र में रहने वाले सभी को जागरूक कर कहा जा है की कोई भी बाहरी व्यक्ति जो जिला या प्रदेश से बाहर से आ रहा है उसकी सूचना स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधि स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिसकर्मियों को सूचित करने की अपील किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button