लखनपुर
ग्राम बिनिया की गर्भवती महिला ने संजीवनी 108 में स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
लखनपुर । विकासखंड के ग्राम विनिया निवासी गर्भवती महिला इंद्रमणि पति युगलाल यादव को 26 मार्च दिन शुक्रवार की 3:30 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी परिवारजनों और गांव के मितानिन सुनीता साहू के द्वारा एम्बुलेंस 108 को फोन किया गया एंबुलेंस 108 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गर्भवती महिला को कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसव के लिए लेकर आ रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस 108 ग्राम विनिया से 2 किलोमीटर अरगोसी के समीप पहुंचे गर्भवती महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ गया प्रसव पीड़ा बढ़ता देख मितानिन सुनीता साहू ईएमटी शत्रुघ्न द्वारा प्रसव कराया गया वहीं जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हालत में है जिन्हें कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।