मजदूर की तबीयत खराब होने की सूचना पाते कुनकुरी तहसीलदार अविनाश चौहान रात 2 बजे पहुंचे क्योरोटाईंन सेंटर
कुनकुरी :- जशपुर जिले के कुनकुरी से आ रही खबर के अनुसार कुनकुरी के क्योरोंटाइन सेंटर में रखे गए एक मजदूर की तबियत अचानक खराब हो गयी थी। मजदूर के तबियत खराब होने की सूचना पाते ही कुनकुरी तहसीलदार अविनाश चौहान रात 2 बजे क्योरोटाईंन सेंटर पहुँचे और कुनकुरी स्वास्थ अमले को फोन करके क्योरोटाईंन सेंटर बुलाया।तहसीलदार ने बताया कि मजदूर कुछ दिन पहले बाहर से आया है ।रात करीब 2 बजे उन्हें सूचना मिली कि मजदूर के स्पाइनल कोड (रीढ़ की हड्डी) में तेज दर्द हो रहा है ।सूचना मिलते ही सुबह होने का इंतज़ार न करते हुए रात 2 बजे ही स्वास्थ अमले को बुलाकर उसकी जाँच कराई गई ।जाँच के बाद चिकित्सको द्वारा दिये गए मेडिसिन के बाद मजदूर काफी बेहतर है।
बहरहाल,कोरोना से फाईट कर रहे प्रशासन और स्वास्थ विभाग की एलर्ट टीम की सक्रियता सराहनीय रही।सूचना पाते ही न तो प्रशासन ने विलंब किया न ही स्वास्थ विभाग ने जिसका नतीजा ये हुआ कि मजदूर का त्वरित ईलाज हो पाया और वह फिलहाल स्वस्थ है।