राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ किसानों के लिए वरदान:यू.डी.मिंज* *जशपुर जिले के 15256 किसान होंगे लाभान्वित

जशपुर छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ शुरू करने का जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के दिन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए राज्य में इस योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे.
कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रुपए की राशि चार किश्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी। जशपुर जिले के 15256 किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत लाभ मिलेगा। प्रथम क़िस्त में 14 करोड 53 लाख की राशि चार किस्तों में किसानों को राशि दी जाएगी।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए इस नई योजना,प्रति एकड़ 10 हजार रुपये की सहायता मिलेगी उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में अपने तरह की एक बड़ी योजना है. इस योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री सहित राज्य के मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और किसान वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस योजना के तहत खरीफ 2019 से धान तथा मक्का लगाने वाले किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से उपार्जित मात्रा के आधार पर अधिकतम 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि देगी.
विधायक यूडी मिंज ने बताया कि इस योजना में धान फसल के लिए 18 लाख 34 हजार 834 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी. जशपुर जिले के 15256 किसानों को लाभ मिलेगा जो कि किसानों के लिए वरदान साबित होगा।