कर्ज बढ़ने पर ठेकेदार ने बनाई बैंक लूटने की योजना.. ठेकेदार समेत 5 गिरफ्तार 3 देशी कट्टा एवं 27 कारतूस बरामद.. मेंड्राकला ग्रामीण बैंक में डकैती का प्रयास व हवाई फायर के मामले का सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

अंबिकापुर । ग्रामीण बैंक मेंड्राकला शाखा में डकैती का का प्रयास एवं हवाई फायर करने के मामले का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है सरगुजा पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक राज्य ग्रामीण बैंक मेंड्राकला रूमी कुमारी ने लिखित रेपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21/03/2021 के रात्रि करीब 11:50 में चार अज्ञात चोरों के द्वारा राज्य ग्रामीण बैंक मेंड्राकला शाखा में चोरी के उद्देश्य से चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है पास ही बैंक के पीछे के घर में सो रहे लड़के ने आवाज आने पर देखा तो चार व्यक्ति शटर का ताला तोड़ रहे थे जिसे देख एक व्यक्ति हवाई फायर किया तथा चारों व्यक्ति अंबिकापुर की तरफ भाग गए। सूचना मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 324/2021 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा आर पी साय तथा पुलिस अधीक्षक टी0 आ0 कोशिमा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा के मार्गदर्शन में स्पेशल टीम, साइबर सेल टीम तथा मणिपुर पुलिस चौकी से टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के दौरान बैंक के सीसीटीवी कैमरा फुटेज का अवलोकन कर टेक्निकल टीम की मदद लेते हुए आरोपियों का पतासाजी किया गया तथा मुखबिरी सूचना के आधार पर प्रमोद कुमार यादव पिता हरपाल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम हरतला, दीपक चौहान पिता सुरेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष थाना डिडौली, दीपक कुमार पिता बबलू सिंह उम्र 24 वर्ष थाना डिडौली, चंचल कुमार पिता शेर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, रवि चौहान पिता हरवीर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी थाना डिडौली सभी आरोपी भगवानपुर थाना गांधीनगर में दिनेश मंडल के मकान में किराए के मकान में रह रहे थे कि मकान में दबिश दे पकड़कर पूछताछ किया गया पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रमोद कुमार मुरादाबाद का रहने वाला है करीब 13 14 साल से अंबिकापुर के गांधीनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर ठेकेदारी का काम कर रहा था वर्तमान में उसका काम लहपटरा मेंड्राकला में नहर तथा मकान निर्माण का कार्य चल रहा था वह अपने साथ साइट का काम देखने के लिए दीपक कुमार तथा दीपक चौहान को रखा था जो दोनों जिला अमरौहा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। तथा तीनों साथ में ही प्रमोद के किराए के मकान में रहकर लहपटरा तथा मेंड्राकला आना-जाना करते थे। प्रमोद के ऊपर बाजार का काफी कर्जा हो गया था जिससे 1 माह पहले दीपक कुमार तथा दीपक चौहान के साथ मिलकर मेंड्राकला ग्रामीण बैंक में चोरी की योजना बनाई तथा इसे हेतू मुरादाबाद से 3 नग देसी कट्टा 27 नग कारतूस तथा गैस कटर मशीन नोजल तथा सिलेंडर ताला तोड़ने के लिए सब्बल का इंतजाम करते किया। शटर काटने हेतु आदमी की आवश्यकता होने पर दीपक चौहान ने अपने रिश्ते के भाई रवि चौहान से संपर्क किया जो अपने साथी चंचल कुमार के साथ दिनांक 18 3 2021 को अंबिकापुर पहुंचा जहां सभी के द्वारा बैंक डकैती की योजना बनाई जा रही थी। रविवार अवकाश होने से रात का दिन तय किया दिन शनिवार दिनांक 20 3 2021 के दोपहर 4:00 बजे करीब जाकर बैंक का जायजा लिया उसके बाद सामान सहित आकर प्रमोद के बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीएल 0 281 तथा उसी की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डी ओ 8274 से अंधेरे में बैंक के पास पहुंच छिपकर सही समय का इंतजार कर रहे थे। रात में करीब 1:00 बजे ताला तोड़ने पहुंचने के बाद चैनल गेट का ताला तोड़ने के बाद जैसे ही शटर गेट का ताला तोड़ने का प्रयत्न कर रहे थे तभी आवाज सुनकर एक ग्रामीण के आ जाने से प्रमोद कुमार यादव ने उस ग्रामीण को आता देख हवाई फायर कर दिया तथा सभी वहां से मेंड्राकला मंडी रोड होते भागे तथा मंडी रोड पुलिया से पहले खेत में प्रमोद फायर किया और खाली खोख खेत में फेंक दिया था। प्रकरण में आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त 3 नग देसी कट्टा 26 कारतूस एक नग खाली खोखा ताला तोड़ने में प्रयुक्त 4 नग सब्बल एक गैस कटिंग मशीन पाइप नोजल गैस सिलेंडर पहने दस्ताने घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल तथा एक्टिवा स्कूटी 4 नग मोबाइल को जप्त कर आरोपीयों के द्वारा घातक आयुध से सज्जित होकर बैंक डकैती का प्रयत्न करने पर उन्हें धारा 457 380 511 427 398 34 भादवि एवं 25.27 आर्म्स एक्ट में दिनांक 233 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया घटना में मनोज प्रजापति थाना प्रभारी अंबिकापुर मणिपुर चौकी से चौकी प्रभारी ओम प्रकाश यादव प्रवीण राठौर विकास सिन्हा बृजेश राय मुकेश चौधरी सियम्बर दास, स्पेशल टीम से सरफराज फिरदौसी परशुराम पैकरा अनिल सिंह धीरज गुप्ता अभय चौबे इम्तियाज अली जितेंद्र मिश्रा परवेज फिरदौसी विमल कुमार साइबर सेल आर वीरेंद्र सक्रिय रहे।