अम्बिकापुर
लखनपुर एसडीएम ने राजस्व भूमि पर अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी को जप्त कर की कार्रवाई
लखनपुर । लखनपुर ब्लाक मुख्यालय के ग्राम लोसगी क्षेत्र में लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू व नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे के द्वारा आकाशमिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ग्राम लोसगी में राजस्व की भूमि पर जेसीबी के माध्यम से अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जेसीबी को मुरूम मिट्टी का उत्खनन करता देख एसडीएम अनिकेत साहू के द्वारा दस्तावेज मांगे गए। जेसीबी चालक के द्वारा दस्तावेज पेश नहीं किया गया जिसके बाद अवैध मिट्टी मुरूम का उत्खनन कर रहे हैं जेसीबी को जप्त कर लखनपुर थाना को सुपुर्द किया गया है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ग्राम बनधा से लोसगी मुख्य मार्ग मे लगे सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार के जेसीबी के माध्यम से राजस्व भूमि पर अवैध उत्खनन कर मुरुम मिट्टी निकाला सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा ।