गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने पर लखनपुर जनपद का सचिव निलंबित
अम्बिकापुर /जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के द्वारा जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत डांड़केसरा के सचिव सिकन्दर प्रजापति के द्वारा गोधन न्याय योजना के सम्पादन में गंभीर अनियमितता बरते जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत डांडकेसरा का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत अरगोती के सचिव रामगोपाल साहू को सैापा गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा गोठान निरीक्षण के दौरान वर्मीटांका में पर्याप्त मात्रा में गोबर नहीं डाला गया था, वर्मीटांका में निर्मित नाली निर्माण अपूर्ण, स्तरहीन वर्मीटांका निर्माण, तथा आवश्यक्ता से कम केचुंओं का डाला जाना पाया गया। सचिव श्री सिकन्दर प्रजापति के यह कृत्य छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव के शक्तियां तथा कृत्य नियम 1999 नियम 04 के सर्वथा विपरीत होने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीईओ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत लखनपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।