दुकान खोल के बेच रहे थे सामान, तहसीलदार ने की कार्यवाही
कुनकुरी/फरसाबहार:-फरसाबहार के पंडरीपानी में शृंगार दुकान के विरुद्ध भी सीलबन्दी की कार्यवाही की गई है।उस दुकान के संचालक के द्वारा न केवल श्रृंगार की दुकान खोलकर सामानों की विक्री की जा रही थी बल्कि यहां पेट्रोल भी बेचने का काम धड़ल्ले से हो रहा था।
फरसाबहार ठसीलदार लक्ष्मण राठिया ने बताया कि भ्रमण के दौरान किशुन गुप्ता एवं ज्योति गुप्ता संचालक श्रृंगार दुकान पंडरीपानी का खुला पाया अचम्भे की बात यह थी की इस श्रृंगार दुकान में पेट्रोल बेचा जा रहा था मौक़े पर पहुंचकर ही तहसीलदार द्वारा छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल आयल (अनुज्ञापन तथा नियन्त्रण) आदेश 1980तथा ज्वलनशील पदार्थ अधिनियम 1952 अंतर्गत पेट्रोल बिक्री को रोका गया तथा साथ ही पेट्रोल लगभग 10लीटर जप्त किया गया विदित हो कि प्रशासन द्वारा lockdown अवधि में पेट्रोल पम्प संचालको को कुछ नियमों के अधीन ही बिक्री हेतू अनुमति दी गयीं है परन्तु कुछ दुकानदार अवैध रूप से पेट्रोल डीजल क्रय कर अपने दुकानो में धड़ले से बेचरहे है पेट्रोल बिक्री पर यह कार्यवाही उन सबके लिए चेतावनी है।