सूरजपुर पुलिस ने 1 गुमशुदा महिला को उत्तरप्रदेश से किया बरामद
हिंद शिखर न्यूज सूरजपुर: दिनांक 02.03.2021 को प्रतापपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी 28 फरवरी को प्रातः में बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिसका आसपास व रिश्तेदारों में पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। रिपोर्ट पर थाना प्रतापपुर में गुम इंसान क्र. 08/21 कायम कर गुमशुदा की पतासाजी प्रारंभ की गई।
महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही एवं गुमशुदा महिला व बच्चों की खोजबीन कर दस्तयाब करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चैकी प्रभारियों को दिए है साथ ही महिला संबंधी अपराधों व गुम इंसान की जांच पर कड़ी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक*ने थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम को गुम इंसान महिला की खोजबीन तत्परतापूर्वक कर दस्तयाब करने के निर्देश दिए थे।
थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम ने लगातार गुम महिला की खोजबीन व दस्तयाबी के लिए उसके परिजनों, आसपास के लोगों से पूछताछ किया और इसी बीच नई तकनीक की मदद से जानकारी हुई कि महिला उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रतापपुर की पुलिस महिला की दस्तयाबी के लिए विधिवत् उत्तरप्रदेश गई जहां जमनिया जिला गाजीपुर में तत्परतापूर्वक महिला के रहने वाले स्थान की जानकारी हासिल किया और गुम महिला को दस्तयाब कर वापस प्रतापपुर पहुंची। पूछताछ पर महिला अपने मर्जी से उत्तरप्रदेश के जमनिया चली गई थी और वहां रहकर मजदूरी करती थी। पुलिस जब महिला को वापस लेकर आई तो महिला के 2 बच्चों ने अपनी माॅ को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए।
इस कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक शेखर मानिकपुरी, युवराज यादव, रौशन सिंह व विनोद सारथी सक्रिय रहे।