शिक्षा

NEET 2021 : मेडिकल प्रवेश परीक्षा का ऐलान इस दिन होंगी परीक्षाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(NTA) ने शुक्रवार को नीट परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया। एनटीए ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एक अगस्त को नीट का आयोजन किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेजों के अंडरग्रेजुएड कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा इस कुल 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने कहा कि नीट के लिए जब आवेदन जमा होने लगेंगे, तब परीक्षा, पाठ्यक्रम, आयु के लिए पात्रता के मापदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा केंद्र, राज्य कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी देने वाली पुस्तिका उपलब्ध करा दी जाएगी। नीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। नीट परीक्षा में हर साल करीब 14 लाख छात्र आवेदन करते हैं।

बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि नीट यूजी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी। लेकिन, अब नीट यूजी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार ही होगा। हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने घोषणा की थी कि नीट यूजी परीक्षा साल में एक बार ही आयोजित होगी। एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए एडमिशन पोर्टल ntaneet.nic.in पर रजिस्टर करना होगा।
स्नातक चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए और कक्षा 12वीं या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कोर विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ ही 10वीं, 12वीं के प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपियां जमा करनी होगी। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान की प्रति जमा करनी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button