सूरजपुर

दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ कर्मचारी उसकी पत्नी,पुत्र और पुत्री की घटनास्थल पर मौत

सूरजपुर । गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी व उनके 2 मासूम बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 वर्ष की मासूम बेटी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत से परिजनों सहित नगर में मातम पसर गया । दुर्घटना पर सूरजपुर कलक्टर व एसपी ने भी गहरा दुख जताया है।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पास्ता निवासी आशीष कुमार प्रजापति 32 वर्ष मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में पदस्थ था। गुरुवार को महाशिवरात्रि के दिन शाम को वह अंबिकापुर से अपनी पत्नी लीलावती, 6 वर्षीय पुत्र आदर्श व 1 वर्षीय पुत्री आशु को स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीपी- 2078 पर बैठाकर घर जा रहा था। वह अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ एनएच पर सूरजपुर स्थित माता कर्मा चौक के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी- 0776ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों हवा में उछलते हुए सड़क पर इधर-उधर जा गिरे।
हादसे में आशीष, उसकी पत्नी लीलावती व पुत्र आदर्श की मौके पर ही मौत (Death On The Spot) हो गई, जबकि मासूम आशु गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घायल मासूम को आरक्षक ने इलाज के लिए गोद में लेकर अस्पताल और दौड़ लगा दी

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 1 वर्षीय आशु सड़क पर तड़प रही थी। यह देख वहां मौजूद मुशीर नामक आरक्षक ने उसे गोद में उठाया और दौड़ता हुआ लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां इलाज के दौरान देर रात बालिका की भी जान चली गई।

पुलिस ने जब्त किया वाहन

स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मिनी ट्रक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मिनी ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

कलक्टर-एसपी ने जताया दुख
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया। सूचना मिलते ही सूरजपुर कलक्टर रणवीर शर्मा व एसपी राजेश कुकरेजा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना में पति-पत्नी व मासूमों की मौत पर गहरा दुख जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button