महिला सरपंच को छह इंच कम करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने वाला नक्सली जोनल कमांडर को बलरामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार.. एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
हिंद शिखर न्यूज बलरामपुर ।। चांदो थाना में ग्राम पंचायत खजुरियाडीह की महिला सरपंच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 3/2/2021 को रात को पंपलेट नुमा पत्र में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) कोयल शंख जोनल कमेटी मे धमकी भरा पत्र प्रेषित कर 3 दिन में 10 लाख रुपये देने की मांग की गई रुपये नहीं देने या पुलिस व प्रशासन को सूचना देने पर छह इंच कम कर देने की धमकी भी दी गई ।
इस सूचना पर थाना चांदो में पुरे मामले का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आर पी साय भापुसे पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के मार्गदर्शन में एवं रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज एवं प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन मैं तथा नीतीश कुमार गौतम एसडीओ रामानुजगंज व डीके सिंह उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अज्ञात आरोपीगण की पता साजी हेतू टीम गठित कर टीम को रवाना किया गया ।
विवेचना दौरान पूर्व में प्रकरण से संबंधित चार नफर आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में फरार आरोपी पूर्व नक्सली जोनल कमांडर प्रवेश और विनय पिता आनंद राम उम्र 35 वर्ष जिला सरगुजा के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार टीम गठित कर झारखंड जशपुर व सरगुजा क्षेत्र में लगातार पता तलाश किया जा रहा था जो दिनांक 9 3 2021 को मुखबीर की सूचना वह साइबर सेल की मदद से आरोपी पूर्व नक्सली जोनल कमांडर नेपाली को उसके सकुनत ग्राम मैनपाट लखनपुर क्षेत्र से एवं उसके सहयोगी आरोपी संजय लोहार पिता भोला लोहार उम्र 32 वर्ष को ग्राम दूप्पीचौरा थाना राजपुर क्षेत्र से हिरासत में थाना चांदो मे लाने के पश्चात गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया वह आरोपी पूर्व नक्सली जोनल कमांडर से माओवादी कोयल शंख जोनल कमेटी का 8 नग नक्सली पर्चा बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा थाना प्रभारी चांदो सऊनि टिकेश्वर यादव प्र आर शिपक रंजन शर्मा प्र आर श्याम लला भगत आरक्षक राजेश लकड़ा आरक्षक ज्ञानेश्वर राजवाड़े आरक्षक राजकिशोर पैकरा जिला बलरामपुर व प्रधान आरक्षक मुन्ना राम टोप्पो रक्षित केंद्र अंबिकापुर जिला सरगुजा का सराहनीय योगदान रहा।