सरगुजा पुलिस का चोरी के विरुद्ध में अभियान जारी चोरी की मोटरसाइकिल, एलईडी कंप्यूटर सेट 4 स्मार्टफोन एवं स्कूटी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में लगातार चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस महानिरीक्षक आर पी साय, पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के दिशा निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र साय पैकरा के नेतृत्व में थाना गांधीनगर द्वारा किए जा रहे चोरी के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर गोलू उर्फ प्रकाश मानिकपुरी एक वीवो कंपनी का मोबाइल बेचने के फिराक में पटपरिया के आसपास घूम रहा है कि सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी अनूप एक्का द्वारा तत्काल टीम के साथ मौके पर जाकर गोलू उर्फ प्रकाश मानिकपुरी को घेराबंदी कर पकड़ लिया जिससे पूछताछ के दौरान अपने एक अन्य साथी अशरफ अली उर्फ डॉन के साथ मिलकर एक सफेद रंग की स्कूटी से पीजी कॉलेज ग्राउंड के पास एक लड़की से मोबाइल लूट लिया आरोपी गोलू उर्फ प्रकाश मानिकपुरी से अन्य चोरी के मामले में कड़ाई से पूछताछ किया तो जानकारी प्राप्त हुआ कि एसीबी ऑफिस पीजी कॉलेज ग्राउंड परिसर से चोरी की गई कंप्यूटर सेट एवं मनेंद्रगढ़ रोड बालक छात्रावास एलजी कंपनी का एलईडी चोरी करना बताया।
आरोपियों के द्वारा अन्य चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है जिसमें बंगाली चौक से एक विवो कंपनी का मोबाइल छीन लेना, पटेल पारा गांधी नगर रोड से एक माइक्रोमैक्स कंपनी का मोबाइल छीन लेना, पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड के पीछे निर्माणाधीन मकान से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल चोरी करना तथा चोपड़ा पारा चौपाटी रोड से एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है।
इसी क्रम में आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी गोलू उर्फ प्रकाश मानिकपुरी पिता पप्पू मानिकपुरी जाति पनिका उम्र 20 वर्ष निवासी बैकुंठपुर धौरा टिकरा थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया वर्तमान निवास पीजी कॉलेज के सामने झोपड़ी के पास से एक विवो कंपनी का मोबाइल, एक कंप्यूटर मॉनिटर, एक लैपटॉप, एक चार्जर, एलजी कंपनी का एलइडी 32 इंच, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल, एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर का बरामद किया है।
दूसरे आरोपी गोलू गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी किसान राइस मिल यादव पारा कृष्णा कॉलोनी के पास से एक कंप्यूटर सीपीयू बरामद किया गया है।
तीसरे आरोपी अशरफ अली उर्फ डॉन पिता लियाकत अली उम्र 28 वर्ष निवासी नवापारा के पास से लूट में प्रयुक्त एक सफेद रंग का एक्टिवा स्कूटी, लूट का एक विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है उक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया वहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है उक्त कार्यवाही में गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार एक्का, उप निरीक्षक भोज गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक रविन्दर सिंह, नवल किशोर दुबे, अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक सलीम मलिक, अमृत सिंह, राकेश यादव, संजय कुजुर, असलम अंसारी की सक्रिय भूमिका रही है।



