अम्बिकापुर

स्टॉफ नर्स की अनंतिम चयन सूची प्रकाशित, दावा आपत्ति की अंतिम तिथि- 22 फरवरी

हिंद शिखर न्यूज़ अम्बिकापुर । संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं पीएस सिसोदिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टॉफ नर्स की सीधी भर्ती से नियुक्ति हेतु दस्तावेज परीक्षण पश्चात पात्र एवं अपात्र सूची एवं अनंतिम सामान्य मेरिट सूची तथा पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की वर्गवार अनारक्षित, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी की अनंतिम चयन सूची तैयार कर प्रकाशित की गई है। अनंतिम चयन सूची का अवलोकन जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.सरगुजा.जीओव्ही.इन एवं विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पर किया जा सकता है। प्रकाशित सूची में दावा आपत्ति ईमेल आईडी रकीमंसजीनतहनरेंद/हउंपसण्बवउ में 22 फरवरी 2021 सायं 5ः30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button