जिला पंचायत सीईओ श्री मंडावी ने कोविड-19 का टीका लगवाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए किया प्रोत्साहित सभी अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड का टीका अवश्य लगवाए- श्री मंडावी मनोरा, कांसाबेल, कुनकुरी सहित अन्य जनपदों के सीईओं ने टीका लगवाकर लोगों को किया प्रेरित
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी ने आज जिला अस्पताल के नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में कोविड-19 की सुरक्षा के लिए टीका लगवाया। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा सभी व्यक्ति बिना किसी आशंका के कोविड-19 से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाये। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे किसी प्रकार की कोई समस्या नही हो रही। श्री मंडावी ने टीकाकरण के लिए सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाए।
उल्लेखनीय है कि जिले में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं महिला एवं बाल विकास के फ्रंटलाईन हेल्थ वर्कर्स, राजस्व, पुलिस, सहित पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी को टीका लगाया जा रहा है। आज से जिले के सभी पंचायत स्तरीय अधिकारियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के मनोरा, कांसाबेल, कुनकुरी सहित अन्य जनपद पंचायत सीईओ ने भी अपने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 का टीका लगवाकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।