धरसेड़ी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम मैच में पहुँचे कांग्रेसी , खिलाड़ियों को किया पुरुस्कृत

हेमेंद्र गुर्जर ओड़गी/भैयाथान :- विकासखण्ड ओड़गी के ग्राम पंचायत धरसेड़ी में बजरंग युवा क्रिकेट समिति द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसके फाइनल मैच एवम समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर,जिला महामंत्री संजय यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष गौतम कुशवाहा ,जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री राजू यादव, जनपद सदस्य नमस्ते सिंह, खुशीराम पांडेय पहुँचे थे जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए खेल का आनन्द लिया गया।
गौरतलब है की धरसेड़ी में विगत सप्ताह से लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा था जहाँ पर आज पहली पारी में सेमी फाइनल मैच कुरीडीह एवं केवरा के मध्य खेला गया जिसमें 5 विकेट से केवरा की टीम विजय हुई ततपश्चात फाइनल मैच घरसेड़ी और केवरा के मध्य खेला गया जिसमे केवरा की टीम ने विजय का ताज पहना ।मुख्य अतिथियो द्वारा विजेता टीम को शील्ड एवम 10000 रुपये का पुरुस्कार एवम उपविजेता धरसेड़ी की टीम को 5100 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के संरक्षक जगदेव यादव ,सरपंच चेतराम सिंह आयम, मोतीलाल उप सरपंच, पूर्व सरपंच, शिवनारायण सिंह, पूर्व जनपद सदस्य जगदेव सिंह,राजेश साहू, नेताम, श्यामलाल यादव,चितरंजन, रामाशंकर यादव, अर्जुन सिंह, रामदुलार सिंह ,गजेंद्र सिंह, अरविंद देवांगन, देवसर राजवाड़े, विजय राजवाड़े, अर्जुन देवांगन , क्रिकेट खिलाड़ी सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शकगण उपस्थित थे।