भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नवजात बच्चों के मौत का है मामला

लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज़ भैयाथान । नवजात बच्चों की हुई मौत के मामले में भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर शक्त कार्यवाही की मांग किये हैं।सिंह ने अपने ज्ञापन में बताया है कि सूरजपुर जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा घटिया दवा से बना इंजेक्शन छोटे बच्चों को टीका के रूप में लगाया जा रहा है जिससे जिले के विभिन्न विकासखंडों के भिन्न-भिन्न ग्राम पंचायतों में नवजात बच्चों का लगातार मृत्यु हो रहा है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है और स्वास्थ्य अमला चुप्पी साधे बैठा हुआ है, अभी तक किसी प्रकार की जांच नहीं हुई है और ना ही दोषियों पर कोई कार्यवाही हुई है । उन्होंने अपने ज्ञापन में आगे कहा है कि उनके द्वारा स्वयं सूरजपुर जिले अंतर्गत भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत परसिया और सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रुनियाडीह जाकर मृत नवजात बच्चों के परिजनों से मुलाकात किये हैं और पता चला है कि टीका लगने के कारण ही बच्चों की मौत हुयी है जिस कारण सभी माता-पिता दहशत में हैं और अन्य बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चों को टीका एवं अन्य जीवन रक्षक दवा लगवाने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन के साथ मृत हुए बच्चों के पिता का नाम भी संलग्न किया है जिसमें ग्राम परसिया के उपेंद्र राजवाड़े, अशोक राजवाड़े , भैयालाल राजवाड़े, राम नारायण सिंह ,चलन राजवाड़े, गजानंद राजवाड़े एवं ग्राम रुनियाडीह के तोलनारायण राजवाड़े, दुबराज विश्वकर्मा, टेकराम राजवाड़े, दिनेश राजवाड़े, मंगल राजवाड़े, हुलेश्वर राजवाड़े, का नाम बताते हुए कहां है कि इन सभी के बच्चों की मृत्यु टीके लगने के कारण हुई है जिसमें जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा है और साथ ही मृतक बच्चों के परिजनों को उचित सहायता राशि प्रदान करने का आग्रह भी किए हैं। वहीं मांग पूरी ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की भी बात प्रदेश महामंत्री ने कहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मंडल उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा, जनपद सदस्य खेलसाय सिंह, भगवान मिश्रा, व विजय राजवाड़े उपस्थित थे।