शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थिया ने दिनांक 07-02-2021 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लाल कुमार पिता मदन महतो निवासी ग्राम-पैकू प्रार्थिया के किराना दुकान में आता-जाता था उसी समय वर्ष 2009 से प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर उसकी इच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म किया तथा दिनांक 19-01-2021 तक उससे शारीरिक संबंध बनाते रहा एवं प्रार्थिया की जमा पूंजी रूपये 2,50,000/- को भी शादी करना है कहकर बहला-फुसलाकर ले गया और अब शादी करने से मना कर रहा है, की रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 37/2021 धारा 376 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में फरार आरोपी लाल कुमार प्रजापति पिता मदन प्रजापति उम्र 32वर्ष जाति कुम्हार निवासी-पैकू डीपाटोली को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 08-02-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
प्रकरण में आरोपी को पकड़ने व कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, आरक्षक पवन पैंकरा, शोभनाथ सिंह, प्रसन्न सिंह का सराहनीय योगदान रहा।