कोरबा – लेमरू में हुए जघन्य हत्या और बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा देने हिन्दू क्रांति सेना ने की मांग.. केंडल जलाकर मृतात्मा को दी श्रद्धांजलि.

विनोद शुक्ला जिला कोरबा ब्यूरो चीफ
कोरबा जिले के लेमरू थाना अंतर्गत पोड़ी-उपरोड़ा के जंगल मे हुए जघन्य हत्याकांड व बलात्कर से पूरे जिले में आक्रोश का माहौल है, लोग घटना की भारी निंदा करते हूए अलग अलग तरीको से इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। कुछ ऐसे ही प्रतिक्रिया कोरबा जिला के हिन्दू क्रांति सेना ने व्यक्त की है, संगठन के सदस्यों से सुभाष चौक पर मृतात्मा की शान्ति के लिए केंडल जला कर नम आंखों से श्रधांजलि दी वही इस जघन्य हत्याकांड व बलात्कार में शामिल सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
हालांकि कोरबा पुलिस ने भी मामले की गम्भीरता को देखते हुए महज 4 घण्टो में सभी आरोपियों को धर दबोचा है, सभी पर बलात्कर हत्या के आरोप पर कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है।
हिन्दू क्रांति सेना के सदस्य व समाज सेवी जितेंद्र सारथी ने मृतात्मा को श्रधांजलि देते हुए मीडिया से अपनी बात साझा की,उनका कहना था कि ” पूरे भारत मे अलग अलग क्षेत्रों इस तरह की घटनाएं घट रही हैं, कल तक हम दिल्ली में ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती थी, उस समय भी देश एक होकर आरोपियो को फाँसी की सजा दिलवाई थी, अब कोरबा में ऐसी घटनाएं हो रही है, अब कोरबा की जनता को भी इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना होगा, हम इस केंडल मार्च के माध्यम से पुलिस प्रसासन से मांग करते है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जावे।