सर्व यादव समाज युवा विंग जिलाध्यक्ष बनाए गए गणेश यादव
महेश यादव हिंद शिखर न्यूज मैनपाट । सर्व यादव समाज विंग के जिलाध्यक्ष गणेश यादव को बनाया गया . सर्व सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु की सहमति से बनाया गया. मैनपाट के एक दिवसीय सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया. समाज के संगठन को मजबूत देते हुए यह निर्णय लिया गया
प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु अपने संबोधन में समाज को एकता संगठन में काम करने या समाज को निष्पक्षता समाज की एकजुटता को रखने के लिए कहा समाज के हर प्रकार की सहयोग करने के लिए कहा समाज को एकजुटता देखते हुए निर्णय लिया गया है
सरगुजा जिला के संभागीय जिला अध्यक्ष श्री देव नारायण यादव जी ने अपने संबोधन में युवाओं पर जोर देते हुए समाज को साफ सुथरा संगठित होने का जोर दिया समाज में हर प्रकार की कृतियां छोटे तबकों लोगों को सहयोग करने के लिए उत्साहित किया जिसमें दहेज प्रथा हो नशा हो परिपक्व रखने के लिए कहे
मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु वशिष्ठ के रूप अतिथि के रूप में संभागीय जिला अध्यक्ष देव नारायण यादव वरिष्ठ नेता एवं संरक्षक जमुना यादव अटल बिहारी यादव दूधनाथ यादव राम नारायण यादव दूधनाथ यादव राम लखन यादव कुंज बिहारी यादव नागेश्वर यादव कृष्णा यादव धर्मेश यादव गन्नू गणेश यादव पारस यादव शिवधारी यादव देवधारी यादव समस्त यादव समाज उपस्थित रहे