चैतुरगढ़ से पाली पहुँची राम रथ यात्रा का नगरवासियों ने जगह – जगह पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत
अरविंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ कटघोरा :- चैतुरगढ़ से प्रारंभ हुई राम रथ यात्रा आज पाली पहुँचते ही मोटरसाइकिल से भव्य रैली निकाल कर नगर वाशियो ने बजा-गाजा के साथ नाच-गाना करते हुए फटाखों के साथ भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर स्वगत किया गया ,एवं पूरे पाली शहर को भ्रमण करते हुए सर्व प्रथम इस कड़ी में छिंदपारा से बजरंग चौक टावर मोहल्ला पाली, नया बस स्टैंड जहां स्वागत कार्यक्रम युवा डड़सेना समाज द्वारा प्रसाद वितरण कर किया गया।
शिवमंदिर चौक के पास विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वागत किया गया। न्यायालय पोड़ी चौक में स्वागत किया गया
अटल चौक पाली में स्वागत के बाद बाजार मोहल्ला में स्वगत किया गया । उसके बाद पुराना ग्राम पंचायत होते हुए गांधी चौक में यात्रा का स्वागत किया ,गांधी चौक से थाना होते हुए महामाया मंदिर गुरुद्वारा के पास यात्रा का स्वगत किया गया। काली मंदिर चौक मादन में रथ यात्रा स्वागत किया गया ढोल मादर के थाप में नाच गाना करते हुए। भक्तों द्वारा श्री राम जी की रात यात्र को सफल बनाया जा रहा है ।पाली विकासखंड के चैतुरगढ़ मंदिर से रथ यात्रा प्रारंभ की गई, श्री राम जी की रथ आज पाली पहुँचा यह रथ यात्रा संपूर्ण विकास खंड के विभिन्न ग्रामों से होकर 23 जनवरी को कोरबा स्थित ओपन थिएटर पर पहुंचेगी।
अब वह शुभ दिन आया है, कि हम एक भव्य राम मंदिर का निर्माण कर सकते हैं। अतः संपूर्ण भारत ही नहीं अपितु विश्व आनंदित है कि, वह अपने दीप स्तंभ भगवान श्री राम को प्रत्यक्ष भव्य स्वरूप में स्थापित कर सकेगा। भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के कारण, महात्मा गांधी के कहे गए वाक्य कि ‘भारत में रामराज्य लाना है। रामराज्य पुनःस्थापित होना चाहिए ‘ वह स्वप्न भारत का प्रत्येक व्यक्ति भगवान राम के मंदिर को देखकर उसके चरित्र को पढ़कर ही पूर्ण कर सकता है। अतः साधु संतों के आशीर्वाद तथा श्रेष्ठ चिंतकों के मार्गदर्शन में जहां पूरा देश इस पथ पर अग्रसर हो रहा है I वही कोरबा जिला भी जिले की समिति बनाकर इस भव्य आयोजन में अपना योगदान कर रहा है । इस जागरण तथा निधि संग्रह की योजना बनाई गई है।
विश्व का प्राण भारत है और भारत का प्राण यहां की सनातन संस्कृति है ,तथा इस संस्कृति का प्रगट रूप भगवान राम है। भगवान श्री राम के श्रेष्ठ जीवन के कारण ही उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम की उपाधि दी गई। भगवान श्री राम प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में वह दीपस्तंभ है ,जिसके रोशनी में मानव अपने जीवन पथ पर अग्रसर होता है। ऐसे श्रेष्ठ भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण यह प्रत्येक राष्ट्रभक्त राम भक्तों का लक्ष्य है। श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह अभियान समिति ने लोगों को जागरूक करने के लिए समिति रथ यात्रा निकाली गई है।