सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में कोरोना की दस्तक.. एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव… मोमिनपुरा इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र किया गया घोषित
अम्बिकापुर: सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में कोरोना ने दस्तक दे दी है। अम्बिकापुर मे भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के मोमिनपुरा इलाके की 55 वर्षीय एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। यह महिला हाल ही में गुजरात के कोरोना पॉजिटिव इलाके अहमदाबाद से अपने परिवार के साथ वापस लौटी थी। वापस लौटने के बाद से इस परिवार करके होम आइसोलेशन मे रखा गया था और इनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था ।जांच में महिला के पति एवं बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई वही महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आते हुए महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड- 19 वार्ड में भर्ती कराया व पूरे मोमिनपुरा इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया। इस क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। यहां पर सभी आवश्यक वस्तुओं को की होम डिलीवरी की जाएगी।