रायपुर से औरंगाबाद जा रही क्लिंकर लोड ट्रक.. उदयपुर में रेड़ नदी पुल के नीचे गिरी …गाड़ी में सवार ड्राइवर एवं क्लीनर की हालत गंभीर

अम्बिकापुर:- घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में क्लिंकर लोड कर रायपुर से औरंगाबाद के लिए निकला हुआ था सोमवार सुबह करीब 5 बजे गाड़ी जैसे ही उदयपुर के समीप रेड़ नदी पुल के ऊपर पहुंची वाहन चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और गाड़ी पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फीट गहरे पुल के नीचे गिर गई।
घटना के बाद गांव वाले एवं 108 व 112 की कर्मचारी मौके पर सुबह पांच बजकर 20 मिनट में पहुंचे । वाहन चालक बुरी तरह घायल अवस्था में केबिन के अंदर फंसा हुआ था। ग्रामीणों को कोई उपाय नही सूझने पर जे सी बी से वाहन के सामने का हिस्सा तोड़कर 2 घंटे कि काफी मशक्कत के बाद नदी के बीच में वाहन के भीतर फंसे घायल ड्राइवर अशोक यादव उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी गया बिहार को निकाला जा सका।जिसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद ड्राइवर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है