लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया…. लॉक डाउन -4 मे जोन की संख्या तीन से बढ़ाकर 5 जोन किया गया…. जोन के निर्धारण का फैसला राज्यो पर छोड़ा

दिल्ली। सरकार द्वारा लॉक डाउन को फिर से 14 दिनों के लिए बढ़ाते हुए इसकी अवधि 31 मई कर दी गई ।
जोनों की संख्या 3 से बढ़ाते हुए पांच कर दिया गया है अब रेड ऑरेंज ग्रीन के अलावा बफर और कंटेनमेंट जोन अलग से होंगे जोन के निर्धारण का फैसला राज्य सरकार पर छोड़ दिया गया है । अब जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी कितुं दुकान में 5 से ज्यादा लोग नहीं जा सकते ।हॉटस्पॉट इलाकों में कढ़ाई जारी रहेगी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे ।स्कूल-कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगे। होटल रेस्टोरेंट बंद रहेंगे लेकिन होम डिलीवरी को अनुमति होगी। माल स्विमिंग पूल जिम पहले की तरह ही बंद रहेंगे ।सिनेमाघर बंद रहेंगे। सभी घरेलू अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बरकरार रहेगा कंटेनमेंट जोन में रहने वालों के लिए आरोग्य सेतु एप जरूरी होगा दफ्तर जाने वालों के लिए भी आरोग्य सेतू एप जरूरी ।शाम 7बजे से सुबह 7बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी होगी । राजनीतिक सामाजिक सभा पर रोक जारी रहेगी ।बिना दशकों की स्टेडियम स्पोर्ट्स कंपलेक्स खुलेंगे ।शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग जा सकेंगे । बुजुर्गों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई।