नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं अनाचार करने का आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर: रामानुजनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग पुत्री 8 जनवरी 2020 को घर से पढ़ने स्कूल गई थी स्कूल की सहेली के साथ उसके घर घुमने गई वहां नवल सिंह ने शादी का झांसा देकर इसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया और उसके साथ जबरन अनाचार किया। काफी खोजबीन करने के बाद आरोपी के घर में अपनी नाबालिक पुत्री पाया जिनसे पूरी घटना की जानकारी दी, प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपी नवल सिंह के विरूद्व अपराध क्रमांक 8/21 धारा 363, 366, 376(2)(एन), 376(3) भादवि व पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर की पुलिस टीम ने आरोपी के होने के संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी नवल सिंह को उसके गांव से पकड़ा और विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में एएसआई बृजेश यादव, रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक अश्विनी पाण्डेय, फिरोज खान, राजेश पैंकरा, आरक्षक दीपक यादव, अनुज यादव, देवान सिंह, संतोष ठाकुर, गणेश सिंह, रविशंकर साहू व महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा सक्रिय रहे।