जशपुर

सिविल अस्पताल बना मोटरसाइकिल चोरों के लिए खास पसंद, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मां का इलाज के लिए आए व्यक्ति की बाइक चोरी, नहीं थम रही है बाइक चोरी की घटना

मुकेश अग्रवाल हिंद न्यूज पत्थलगांव । पत्थलगांव में चोरी की वारदात घटने की बाजाए लगातार बढ़ ही रहा है । लाखों रूपए की बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश के बावजूद मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर ब्रेक नहीं लग रही है। आज दिनदहाड़े पत्थलगांव के सिविल अस्पताल के लैब रूम के सामने से बाइक क्रमांक संख्या CG14MF 0524 ग्लैमर गाड़ी की चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ित ग्राम बिलडेगी निवासी योगेश कुमार यादव ने बताया कि वह अपने मां को इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। मोटरसाइकिल को बाहर लगाकर मां को चेकअप कराने के लिए अंदर गए । इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त जगह पर एक 18-20 वर्ष का युवक सुबह से घात लगाए हुए था । मालूम हो कि इसके पहले चोर ने शहर के बंदियाखार के एक व्यक्ति की कार की टायर चोरी कर ली थी। विदित हो कि क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटनाओं में संलिप्त चोरों को पत्थलगांव पुलिस ने बीते 2 जनवरी को चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी । लेकिन एक के बाद एक लगातार बाइक चोरी की घटना एक बार फिर पत्थलगांव पुलिस के सामने चोरों ने चुनौती दे दी है ।
पत्थलगांव टीआई संतलाल आयाम ने कहा कि जल्द ही मोटरसाइकिल चोर पुलिस के शिकंजे में होगा ।सभी दुकानदार कम से कम एक सीसीटीवी कैमरे को सड़क की ओर लगावे।
पत्थलगांव सिविल अस्पताल में हर बार पत्रकारों एवं नागरिकों द्वारा सिविल अस्पताल निरीक्षण करने आए कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से अस्पताल में सीसीटीवी लगाने की मांग की जाती है एवं विगत दिनों कलेक्टर जशपुर महादेव कांवरे ‌ने सिविल अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा था लेकिन अधिकारियों की बातों को अनदेखा करते हुए सिविल अस्पताल में आज तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने का फायदा चोरों द्वारा लगातार उठाया जा रहा है। आखिर अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी कैमरा लगाने से परहेज कर रहा है ???लोगों के जेहन में केवल एक ही सवाल गूंज रहा है करोड़ों के अस्पताल में अदद सा सीसीटीवी कैमरा का ना होना भी लोगों के मध्य चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button