अम्बिकापुर
सरगुजा मे कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किया गया ड्राई रन.. जिले में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 85 सेंटर
अम्बिकापुर कोविड-19 वैक्सीनेशन के सफल आयोजन हेतु आज जिले में ड्राई रन कर पूर्वाभ्यास किया गया। जिला स्तर पर यहां मातृ शिशु अस्पताल अम्बिकापुर में मेडिकल कालेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति सम्पन्न हुआ। एमसीएच के प्रथम तल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। ड्राई रन में वैक्सीनेशन से लेकर पंजीयन तक की समस्त प्रक्रियाओं का मॉनिटरिंग तथा वैक्सीनेशन में पश्चात किसी प्रकार की इमरजेंसी आती है तो उसका निदान के संबंध में भी पूर्वाभ्यास किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में ड्राई रन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन हेतु 85 सेंटर बनाये गए है।