सरगुजा संभाग
पत्थर उत्खनन करने के दौरान मिट्टी धसने से ग्रामीण की मौत.. मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
लखनपुर । लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माज़ा लोटान पारा में 5 जनवरी की दोपहर लगभग 12 बजे पत्थर निकालने के दौरान ऊपर की मिट्टी धंसने से एक ग्रामीण की मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मानसाय पिता मोहनराम उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम तुंगा निवासी जो अपने पुत्र कैलाश तथा अन्य साथियों के साथ ग्राम माजा के लोटान पारा में पत्थर उत्खनन करने गड्ढे में उतरा हुआ था पत्थर उत्खनन करने के दौरान गड्ढे के ऊपर की मिट्टी ऊपर गिर गए मिट्टी में दबने से ग्रामीण की मौत हो गई घटना की सूचना लखनपुर पुलिस थाने को दी गई लखनपुर पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है