सूरजपुर

सूरजपुर परिवार परामर्श केन्द्र में 4 जोड़े एक साथ रहने हुए राजी।

हिंद शिखर न्यूज : पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन में मंगलवार 29 दिसम्बर को परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक महिला सेल में आयोजित की गई जिसमें घरेलू एवं आपसी पति-पत्नि के बीच विवाद के 5 मामलों की सुनवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में परामर्श केन्द्र हुए काउंसलिंग से 4 बिछुडे़ जोड़े मनमेत सागर-सुदामा, रविकुमार-बालकुंवर, अनिता-जयप्रकाश, राजेश कुमार-फुलकंवर के बीच सकारात्मक रूप से चर्चा कर आपसी समझौता कराया गया जो चारों जोड़े सुखी जीवन जीने के लिए राजी हुए। 1 मामले में समझौता नहीं हो पाने पर उन्हें न्यायालय जाने की सलाह दी गई। परिवार बिखरे न इसी उद्देश्य से *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर* के निर्देश पर जिले के परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को इस प्रकार की शिकायतों पर दोनों पक्षों के मध्य एक बेहतर एवं स्वच्छ वातावरण में काउंसिलिंग के माध्यम से समझाईश देकर पति-पत्नी के बीच आपसी समझौता लगातार कराया जा रहा है।
बैठक में महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा, पूनम भगत, आरक्षक ज्ञानेन्द्र परमार, सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण ओझा व उषा गुप्ता एवं सखी वन स्टाप सेंटर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button