सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने देश के उत्कृष्ट चतुर्थ थाना भैयाथान में ली सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग। महिलाओं व बच्चों से संबंधित मामलों का जल्द निराकरण करने दिए निर्देश। कम्प्यूनिटी पुलिसिंग बढ़ाने पर दिया जोर।

सूरजपुर: थानों में पंजीबद्व अपराधों खासकर महिलाओं व बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पंजीबद्व मामलों की गंभीरता व संवेदनशीलता के आधार पर निराकरण करने एवं पीड़ितों को जल्द न्याय मिले इस हेतु प्रकरण की सही तरीके से विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय में पेश हो, लंबित शिकायत, मर्ग जांच का निराकरण जल्द हो इसी उद्धेश्य से *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* ने शनिवार 19 दिसम्बर 2020 को देश के उत्कृष्ट चतुर्थ थाना झिलमिली (भैयाथान) परिसर में पुलिस अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली।
बैठक में *पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा* ने जिले के सभी थाना-चैकी प्रभारियों से उनके यहां लंबित महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों, शिकायत, गुम इंसान तथा मर्ग के लंबित रहने के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। कई मामलों में आरोपीगण दिगर राज्य के होने पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम को दिगर राज्य विधिवत् रवाना होने के निर्देश दिए। उन्होंने समर्पण अभियान के तहत् सीनियर सिटिजन से रूबरू होकर उनका कुशलक्षेम की जानकारी लेने, समय-समय पर बैठक का आयोजन करने, उनकी समस्याओं को सुनने और उचित निराकरण करने को कहा।
इस दौरान *पुलिस अधीक्षक* ने थाना प्रभारियों को कहा कि क्षेत्र में आपकी मौजूदगी सदैव बनी रहे, कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत् लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने और निराकरण करें, थाना के महत्वपूर्ण रिकार्डो के संधारण बेहतर तरीके से कराए। उन्होंने कहा कि रूटिन के कार्यो का प्रतिदिन एक चेक लिस्ट बनाकर रखें जिसमें पूरे दिन के कार्यो का डाटा लेख है उसी अनुरूप लगातार कार्य किए जाए, प्राकृतिक मृत्यु के मामलों में मृतक के वारिशान को शासन की ओर से जल्द सहायता राशि दिलाने तत्परता से कार्य किए जाए।
क्राईम मीटिंग के समाप्ति पर *पुलिस अधीक्षक* ने थाना झिलमिली की साफ-सफाई, थाना भवन में रचनात्मक, ज्ञानवर्धक चित्रण, नागरिकों की सहुलियत के लिए लगाए गए सूचना पटल, रिकार्डो के रख-रखाव से थाना प्रभारियों को अवगत कराया और उन्हें भी इस प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा, साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना प्रभारी चित्ररेखा साहू व थाना में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
*पुलिस अधीक्षक* ने थाना प्रभारियों को कहा कि पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2021 नववर्ष से जिले के थानों में से एक थाना को आदर्श पुलिस थाना घोषित किया जाना है इसके लिए थाना की साफ-सफाई, बेहतर रिकार्ड संधारण, मामले के निराकरण एवं नागरिकों से श्रेष्ठ व्यवहार के आधार पर की जाएगी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रतापपुर पी.एस.महिलाने, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, थाना प्रभारी चित्ररेखा साहू, विकेश तिवारी, गोपाल धुर्वे, ओ.पी.कुजूर, बाजीलाल सिंह, निलाम्बर मिश्रा, ए.के.मानिकपुरी, लवकुश पाण्डेय, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, रामसाय पैंकरा, अखिलेश सिंह, सुलेमान लकड़ा, आनंद पैंकरा, संजय सिंह, एसआई हिम्मत सिंह, सी.पी.तिवारी, दिनेश राजवाड़े, चौकी प्रभारी शिवप्रसाद सिंह, आराधना बनोदे, सुनीता भारद्धाज, राजेश तिवारी, विमलेश सिंह, सुमन्त पाण्डेय, महेश्वर सिंह, बसंत गुप्ता, के.पी.चैहान, आर.डी.सिंह, एएसआई लवकुश राजवाड़े उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button