घुनघुट्टा नदी के किनारे स्थापित हनुमान जी की मूर्ति खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपी गिरफ्तार
हिंद शिखर न्यूज अंबिकापुर । घुनघुट्टा नदी के किनारे स्थित हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है . आक्रोशित ग्रामीणों एवं हिंदू संगठनों ने दरिमा थाना मे आवेदन देकर मूर्ति खंडित करने वाले अपराधियों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम करजी के समीप घुनघुट्टा (खर्रा) नदी के किनारे हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति स्थापित है. जो कि आसपास के ग्रामीणों के आस्था का केंद्र है ग्रामीणों द्वारा मूर्ति की प्रतिदिन पूजा की जाती है मंगलवार को जब पूजा अर्चना के लिए लोग पहुंचे तो पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को खंडित पाया. मूर्ति खंडित होने की सूचना अन्य ग्रामीणों को मिलने पर वे आक्रोशित हो गए और इसकी सूचना हिंदू युवा मंच के माध्यम से दरिमा थाना को दी गई .
ग्रामीणों ने मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्व पर कठोर कार्यवाही की मांग की है पुलित्व द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।