गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में त्रुटी.. छात्रों की शिकायत पर छात्र एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर । छात्र एकता मंच सरगुजा के छात्र नेता रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया गया की कुछ दिन पहले अंतिम वर्ष के छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है जिसमे बहुत से छात्रों को एक ही विषय में है फेल,सप्लीमेंट्री,या उनके परिणाम को वितहेल्ड कर दिया गया है ।
और द्वितीय वर्ष के छात्रों को भी यही समस्या झेलना पड़ रहा है द्वितीय वर्ष के छात्रों से ना किसी प्रकार का असाइनमेंट ना ऑनलाइन एग्जाम विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं लिया गया और जब उनका परिणाम घोषित किया गया तो छात्रों को फेल कर दिया गया जो कि छात्र हित में बिल्कुल सही नहीं है और ऑनलाइन पुन मुर्लयंकन का फॉर्म का ऑप्शन नही दिया जा रहा है।
छात्र एकता मंच के द्वारा मांग किया जाता है कि इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाए नहीं तो 7 दिवस के अंतराल में छात्र एकता मंच के द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी
ज्ञापन सौंपते समय रणवीर सिंह,सरफराज खान,सिट्टू गुप्ता , अज्जू खान अमान खान और आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे