छत्तीसगढ़
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरोना पॉजिटिव
हिंद शिखर न्यूज । रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस संबंध में विधानसभा प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े ने जानकारी दी है। बता दें कि राज्य में कल 1615 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 लाख 58 हजार 635 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 36 हजार 588 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार 931 हो गई ।