कांग्रेस महिला विंग द्वारा केक काटकर मनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म दिवस

अम्बिकापुर । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के जयंती पर जिला काँग्रेस कार्यालय कोठीघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उनके लंबी उम्र की कामना की गई। कांग्रेस की महिला विंग ने केक काट कर सोनिया जी का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान 13 एवं 14 दिसम्बर को सरगुजा में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की गई तथा तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन से चर्चा कर कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम की सफलता को लेकर निर्देश दिए गए। इस अवसर पर वनौषधी एवं पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जे.पी.श्रीवास्तव, अरविंद सिंह गप्पू, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा बंटी, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, शैलेष सिंह, संध्या रवानी, मो.इस्लाम,ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, राजनाथ सिंह, प्रदीप गुप्ता, तिलक बेहरा, विरभद्र सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सैयद अख्तर, दिलीप धर, अरुण मिंज, प्रमोद चौधरी, दीपक मिश्रा, शेख नसीमा, बाबू सोनी, सुनील मिश्रा, सतीश बारी, हिमांशु जायसवाल सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।