अम्बिकापुर
ब्रेकिंग -मैनपाट हाथियों का आतंक एक घर को ध्वस्त करते हुए घर में रखा आनाज चट कर फसलो को किया बर्बाद
महेश यादव , हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट । मैनपाट के ग्राम ललेया में हाथियों ने जमकर तांडव मचाया गांव के एक घर को ध्वस्त करते हुए घर में रखा अनाज चट कर गए . हाथियों द्वारा फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने की भी खबर मिली है . प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैनपाट के ग्राम ललेया में हाथी के दल ने रात लगभग 10 बजे भागेश्वर पिता रघुनाथ उम्र 60 वर्ष के घर में रखा अनाज 40 बोरी चाट गए। घर के बगल में टाऊ रैद गए हालांकि वन विभाग द्वारा पहले से ही ग्रामीणों को सचेत किया गया था बरहाल कोई घटना नहीं हो पाई रात भर वन विभाग का अमला डाटा रहा ।