अम्बिकापुर
लखनपुर नगर में एक ही परिवार के 3 सदस्य पाए गए कोरोना संक्रमित नोडल अधिकारी ने की पुष्टि

हिंद शिखर न्यूज लखनपुर- स्वास्थ्य अमला के द्वारा 6 दिसंबर को 19 लोगों का आर टीपीसीआर मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया था। 8 दिसंबर की रात जांच उपरांत लखनपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 07 में एक ही परिवार के तीन सदस्य की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। तो वही लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 9 दिसंबर दिन बुधवार को 131 लोगों का एंटीजन मैथड 58 लोगों का rt-pcr मेथड 72 लोगों ट्रू नाट मैथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है उक्त जानकारी कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।